उपनाम-नीरजजन्म स्थान-पुरावली, इटावा, उत्तर प्रदेश, भारतकुछ प्रमुख-कृतियाँ-दर्द दिया है, प्राण गीत, आसावरी, गीत जो गाए नहीं, बादर बरस गयो, दो गीत, नदी किनारे, नीरज की गीतीकाएँ, नीरज की पाती, लहर पुकारे, मुक्तकी, गीत-अगीत, विभावरी, संघर्ष, अंतरध्वनी, बादलों से सलाम लेता हूँ, कुछ दोहे नीरज केविविध-1991 में पद्म भूषण से सम्मानितपद्मश्री गोपालदास नीरज जी का आज जन्मदिंन है, इस अवसर पर हिन्दी साहित्य मंच पर एक विशेष प्रस्तुति---जन्म 8 फरवरी 1926, ग्राम:...