हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

गुरुवार, 25 मार्च 2010

सीख मिल गई - (लोककथा)

किसी गरीब आदमी का अपने गाँव के एक बड़े धनी आदमी से झगड़ा हो गया। उस अमीर आदमी ने गरीब को बहुत ही ज्यादा परेशान कर रखा था। गरीब आदमी को लोकतन्त्र पर बहुत विश्वास था। इसी विश्वास के आधार पर गरीब आदमी ने अदालत के सामने गुहार लगाई। इसका परिणाम यह हुआ कि धनी आदमी के ऊपर मुकदमा चालू हो गया। गरीब और अमीर दोनों को समय-समय पर अदालत में हाजिर होना पड़ता था। चूँकि गरीब आदमी के पास इतना धन नहीं था कि वह कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा सकता। उसको इसे बहुत ही निराशा हुई। उसे लगा कि धनी आदमी अपने धन के बल पर लगातार उसको परेशान करवा रहा है।नियमतः फिर एक दिन अदालत में...