हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

शनिवार, 4 अप्रैल 2009

ज़िन्दगी...............[एक कविता] निर्मला कपिला जी की प्रस्तुति

ज़िन्दगी

खिलते फूल सी मुसकान है

जिन्दगी समझो तो बड़ी आसान है

खुशी से जिओ तो सदा बहार है जिन्दगी
दुख मे तलवार की धार है जिन्दगी


पतझर
बसन्तो का सिलसिला है जिन्दगी
कभी इनायतें तो कभी गिला है जिन्दगी


कभी हसीना सी चाल सी मटकती है जिन्दगी

कभी सूखे पते सी भटकती है जिन्दगी

आगे बढ़ने वालों के लिये पैगाम है जिन्दगी

भटकने वालो की मयखाने मे गुमनाम है ज़िन्दगी

निराशा मे जी का जंजाल है जिन्दगी
आशा मे संगीत सी सुरताल है ज़िन्दगी

कहीं मखमली बिस्तर पर सोती जिन्दगी

कभी फुटपाथ पर पडी रोती है जिन्दगी

कभी होती थी दिलबरे जिन्दगी

आज चौराहे पे खडी है शरमसार जिन्दगी

सदिओं से माँ के दूध की पह्चान जिन्दगी

उसी औरत की अस्मत पर बेईमान हैजिन्दगी

वरदानो मे दाऩ क्षमादान है जिन्दगी
बदले की आग मे शमशान है जिन्दगी

खुशी
से जीओ चन्द दिन की मेहमानहैज़िन्दगी
इबादत करो इसकी, भगवान है जिन्दगी