
हाथ थाम कर चलो लाडले वरना तुम गिर जाओगे,आँख के तारे हो दुलारे हमको दुखी कर जाओगे,राजा बेटा पढ़ लिख कर तुम्हे बड़ा आदमी बनना है,नाम कमाना है दुनियां में कुल को रोशन करना है,सब कुछ गिरवी रखकर माँ बाप ने उसे पढाया,जी सके वो शान जग में इस काबिल उसे बनाया,बड़ा ऑफिसर बन गया बेटा माँ बाप की खुशियाँ चहकी,सब दुःख दूर हमारे होंगे ऐसी उम्मीदे महकी,बड़ी ख़ुशी से सुन्दर कन्या से उसका ब्याह रचाया,ढोल नगाड़े शहनाई संग दुल्हन घर में लाया,कुछ बरस में नन्हा पोता घर...