हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

गुरुवार, 16 अप्रैल 2009

कृष्ण कुमार यादव कृत काव्य संग्रह ‘अभिलाषा’ पर समीक्षा गोष्ठी

साहित्य अकादमी म0प्र0 संस्कृति परिषद भोपाल के छिन्दवाड़ा पाठक मंच केन्द्र द्वारा गुडविल एकाउंटस अकादमी और म0प्र0 आंचलिक साहित्यकार परिषद के संयुक्त तत्वाधान में युवा कवि एवं भारतीय डाक सेवा के अधिकारी श्री कृष्ण कुमार यादव के काव्य संग्रह ‘अभिलाषा’ पर 16 अप्रैल, 2009 को छिन्दवाड़ा के मानसरोवर काम्पलेक्स में समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 कौशल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि अभिलाषा काव्य संग्रह का सम्पादन...

कभी तुम आओ तो सही

जगाकर प्यार का एकमीठा एहसास,महका कर मेरी सांस काएक-एक तार,दिल की हर धड़कन तुमझंकृत कर गईं,सजाने को अपना प्यार भरा संसार,......कभी तुम आओ तो सही।बरखा ने सावन में छेड़ी हैरिमझिम फुहार,सात सुरों का संगीत हैसजा रही बहार,हर मंजर लिए है एकअजब सी मदहोशी,सजी है फिजा में एकरुनझुन सी खामोशी,प्रकृति भी है आज सजी हैइंद्रधनुषी रंग में,देखने को मनभावन छटा......कभी तुम आओ तो सही।मौसम के साथ हर रंगबदला है,फिजां का स्वरूपउजला है,चाँद भी है खुश चाँदनीबिखरा कर,फूलों ने सजाई राह खुद कोमहका कर,सजाया है गगन ने झिलमिलसितारों का आँचल,करने को अद्भुत श्रृंगार......कभी तुम...