तुम पति परमेश्वर हो,तुम्हारे सारे अधिकारमिले हैं, ईश्वर प्रदत्त,तुम मेरे मान सम्मान केरखवाले हो,परजब चाहे मेरे मान सम्मान कोआहत कर सकते हो।परमेश्वर बनकर मिल गया हैतुम्हें अधिकार ,मेरे सम्मान कोकुचलने कामैं तुम्हारी पत्नी हूँ,श्रद्धा और त्याग की मूरतअर्पण करूँ खुद कोतुम्हारे चरणों मेंअपने अरमानों की चिता परपूरे होने दूँ तुम्हारे अरमानतब मैं पत्नी हूँ "आदर्श भारतीय पत्नी...