हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

सोमवार, 13 अप्रैल 2009

पति परमेश्वर................[एक कविता] प्रिया प्रियम तिवारी की

तुम पति परमेश्वर हो,तुम्हारे सारे अधिकारमिले हैं, ईश्वर प्रदत्त,तुम मेरे मान सम्मान केरखवाले हो,परजब चाहे मेरे मान सम्मान कोआहत कर सकते हो।परमेश्वर बनकर मिल गया हैतुम्हें अधिकार ,मेरे सम्मान कोकुचलने कामैं तुम्हारी पत्नी हूँ,श्रद्धा और त्याग की मूरतअर्पण करूँ खुद कोतुम्हारे चरणों मेंअपने अरमानों की चिता परपूरे होने दूँ तुम्हारे अरमानतब मैं पत्नी हूँ "आदर्श भारतीय पत्नी...

एहसास ...............[लघु कथा ] निर्मला कपिला जी

एहसास बस मे भीड थी, उसकी नज़र सामनीक सीट पर पडी जिसके कोने मे एक सात आठ साल का बच्चा सिकुड कर बैठा था. साथ ही एक बैग पडा था'बेटे आपके साथ कितने लोग बैठे हैं' शिवा ने ब्च्चे से पूछा जवाब देने के बजाये बच्चा उठ कर खडा हो डरा सा.... कुछ बोला नहीं , वो समझ गया कि लडके के साथ कोई हैउसने एक क्षण सोचा फिर अपनी माँ को किसी और सीट पर बिठा दिया और खाली सीट ना देख कर खुद खडा हो गया ।तभी ड्राईवर ने बस स्टार्ट की तो बच्चा रोने लगा । कन्डक्टर ने सीटी बजाई ,एक महिला भग कर बस मे चढी उस सीट से बैग उठाया और बच्चे को गोद...

हिन्दी साहित्य मंच के नये साथी - कृष्ण कुमार यादव जी [एक परिचय ]

हिन्दी साहित्य मंच ' हिन्दी प्रेमियों का मंच' पर हमारे नये साथी के रूप में जुड़ रहे हैं कृष्ण कुमार यादव जी । एक परिचय इन नये साहित्य मंचीय कवि का प्रस्तुत है । साहित्य में गहरी रूचि और प्रेम रखने वाले मंचीय कविराज " श्री कृष्ण जी " । नाम : कृष्ण कुमार यादव जन्म : 10 अगस्त 1977, तहबरपुर, आजमगढ़ (उ0 प्र0) शिक्षा : एम0 ए0 (राजनीति शास्त्र), इलाहाबाद विश्वविद्यालय विधा : कविता, कहानी, लेख, लघुकथा, व्यंग्य एवं बाल कविताएं। प्रकाशन : समकालीन हिंदी साहित्य में नया ज्ञानोदय, कादम्बिनी, सरिता, नवनीत, आजकल, वर्तमान साहित्य, उत्तर प्रदेश,...