नदी की तरहबहते रहे तोसागर से मिलेंगे,थम कर रहे तोजलाशय बनेंगे,हो सकता है किआबो-हवा कालेकर साथ,खिले किसी दिनजलाशय में कमल,हो जायेगाजलाशय का रूपसुहावन, विमल,पर कब तक?गर्म तपती धूप जैसेहालातों सेउड़ जायेगीकमल कीगुलाबी रंगत,वीरान हो जायेगातब फिरजलाशय,मगर.....नदिया बह रही है,बहती रहेगी,हरा-भराकरती रहेगीऔर एकाकार हो जायेगीसागर के स...