सरकारी दफ्तर_________________जी हाँ यह सरकारी दफ्तर हैयहाँ का प्रत्येक कर्मचारी अफसर हैदफ्तर के मुख्य द्वार परदो सीढ़ी पार करकभी- कभी मिलेगाएक ऊँघता हुआ प्राणीकहने को यह चतुर्थश्रेणी कर्मचारी हैफिर भी प्रथम है.इसी के पास है दफ्तर की चाबीकुछ भी कराना होइसके पास जाइऐमुट्ठी गर्म कीजिऐ और रास्ता पूछ जाइऐ .यह सब समझा देगाआपको धीरे से बतला देगाफाइल में बीस का नोट दबाओसामने वाली टेबल पर चले जाओफिर कोने वाले के पास जाना फाइल में पचास का नोट दबानाऔर चुपचाप खडे हो जानाआपको कुछ कहने की आवश्यकता नहींवे सब संभाल लेगेंआपको फाइल सहित ऊपर वाले कमरे में पहुँचा...