
पुस्तक समीक्षा पुस्तक--काव्यदूत ( काव्य सन्ग्रह), रचनाकार--डा श्याम गुप्त , समीक्षक--कवि राम देव लाल "विभोर" , प्रकाशक- सुषमा प्रकाशन, आशियाना, लखनऊ काव्यदूत कवि श्याम का,पढ़ा मिला आनंद |कहीं 'सुगत' दिक्पाल है,कहीं मुक्त है छंद |अनुभव का आला लिए,अति उत्तम तजवीज़ |सुकवि श्याम के काव्य में,विविध रंग के बीज |आस पास के दृश्य को, रचनाओं में ढाल |श्याम'सलोनी उक्ति कह,सबको करें निहाल |सरल, खडी- बोली मधुर, उत्तम भाव- विभाव |गतिमय...