बंद करता हूं जब आंखेसपने आखों में तैर जाते हैं ,जब याद करता हूँ तुमको यादें आंसू बनके निकल जाती हैं ,ये खेल होता रहता है ,यूं हर पल , हर दिन ही ,तुम में ही खोकर मैं ,पा लेता हूँ खुद को , जी लेता हूँ खुद को ,बंद करता हूँ आंखें तो दिखायी देती है तुम्हारी तस्वीर , सुनाई देती है तुम्हारी हंसी कानों में,ऐसे ही तो मिलना होता है तुमसे अब।।बंद कर आंखें देर तक,महसूस करता हूँ तुमको ,और न जाने कब चला जाता हूँ नींद के आगोश में ,तुम्हारे साथ ही...