हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

बुधवार, 9 दिसंबर 2009

आज हिन्‍दी साहित्‍य मंच अपने डोमेन पर

आज हिन्‍दी साहित्‍य मंच अपने डोमेन पर आ गया है। अभी तक हिन्‍दी साहित्‍य मंच ब्‍लागस्‍पॉट (hindisahityamanch.blogspot.com) पर काम कर रहा था, आज से http://www.hindisahityamanch.com के डोमेन पर आ गया है। यह सभी सदस्‍यो के सूचनार्थ एवं जांच प्रवृष्टि है ताकि पता किया जा सकें कि ब्‍लाग पर कोई दिक्कत तो नही आ रही है। सभी सदस्‍यो से अनुरोध है कि 24 घन्‍टे तक कोई कोई पोस्‍ट डालने का प्रयास न करे, ताकि कुछ कमी हो तो दूर की जा सके।...