हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

गुरुवार, 16 जुलाई 2009

ताजमहल

ताजमहल के नीचे तहखाने मेंकुलबुलाने लगती हैं दो आत्मायेंचिपट जाती हैं वे एक दूसरे सेकहीं कोई अलग न कर दे उन्हेंदबे पाँव बाहर आती हैंअपनी ही रची सुंदरता को निहारनेपर ये क्या ?बाहर देखा तो यमुना जी सिमटती नजर आयींदूर-दूर तक गड़गड़ करती मशीनेंकोलाहल और धुँओं के बीचकाले पड़ते सफेद संगमरमरकैमरों के फ्लैश के बीचउनकी बनायी सुंदरता पर दावे करते लोगअचानक उन्हें ताज दरकता नजर आयावे तेजी से भागकरअपनी-अपनी कब्रों में सिमट गए !!कृष्ण कुमार य...