हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

गुरुवार, 29 अप्रैल 2010

मै कवी हूँ

मै कवी हूँ मुझे भावनाओं के संग बहना पड़ता है जो चाहते है सब सुनना, समाज में हो रहा है जो वही मुझे कहना पड़ता है ! मै कवी हूँ मुझे भावनाओं के संग बहना पड़ता है गरीब तुम हो तो गरीब मै नही हूँ, दुखी तुम हो तो दुखी मै भी हूँ प्रकृति का यह नियम मुझे भी सहना पड़ता है ! मै कवी हूँ मुझे भावनाओं के संग बहना पड़ता है पता है मुझे की समाज में फैली है बुराई, हर जगह खून खराबा और कुछ नहीं तो घरेलू लड़ाई पर क्या करूँ मजबूरन यहाँ रहना पड़ता है ! मै कवी हूँ मुझे भावनाओं के संग बहना पड़ता है ! आदमी के लहू का "प्यासा" है आदमी, इस कदर जुल्मो...

लव इज ब्लाइंड

 जब भी मै प्यार के बारे में कुछ बुरा सुनता हूँ तो मुझे मानशिक कष्ट होता है ! वर्तमान समय में प्यार के बारे में तरह तरह की कहावते हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध हैं जो प्यार को आरोपित कर रहे है ! एवं आज का युवा वर्ग भी प्यार की वाश्त्विकता को न समझने के कारण भ्रम में है ! अत: मैंने प्यार की वाश्त्विकता एवं महानता को सबके सन्मुख लाने हेतु एक पुस्तक लिखने का विचार किया है , इसी विचार की परिपूर्ति हेतु एक छोटा सा लेख आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ कृपया मेरा मार्गदर्शन करे, एवं मेरी त्रुटियों का अहसास मुझे बेझिझक कराएँ ! लोग बड़ी सरलता se...