हिन्दी साहित्य मंच द्वारा आयोजित जून माह की " प्रथम कविता प्रतियोगिता " का सफल समापन हुआ । इस प्रतियोगिता में कुल २८ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । प्रथम निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम चरण में कुल १६ कविताएं चयनित हुई । जिसे द्वितीय चरण में प्रवेश मिला । दूसरे चरण में १६ में से ५ सर्वश्रेष्ठ कविता का चयन हुआ ।प्रथम कविता प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ कविता " पुकार " कवि कुलवंत सिंह जी की रही । दूसरे स्थान पर कविता " देवों के सिर विजय ध्वज फहराऊंगा " डा0 तारा सिंह जी की रही । और तृतीय स्थान पर " अम्मी " कविता शामिख फ़राज़ की रही । सांत्वना पुरस्कार के...