हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

शनिवार, 1 जनवरी 2011

नव वर्ष का आमंत्रण............(सत्यम शिवम)

नूतन वर्ष की सौम्य पटल पर, आओ सुहाना गीत हम गाये। नव वर्ष का आमंत्रण फिर कर, नया ताजगी, नव स्फुर्ति पाये। संकल्प ले हम आज धरा पर, सुंदर सा नया संसार बसाये। भूला दे कटुता, वैर तज कर, बस प्यार की पावन गंगा बहाये। सुमनों की कोमलता चुन कर, नव स्वप्नों से जीवन बुन कर, सरिता की कल कल का शोर, फिर डुबा सूरज हुआ है भोर। फिर स्वर में सुर ताल सजा कर, जीवन का नवगीत हम गाये। नभ में तारे जगमग जगमग, हर्षित है धरा, प्रकाशित है नभ। चाँद सजा है आसमान पर, जीवन...

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं {Kavita} Santosh kumar "pyasa"

आया नव वर्ष लाया नव हर्ष भर गई जीवन में नव्  उमंग छा गई जीवन में नव तरंग सबके मन में है नवल चाह चुनी है सबने नवल राह चल पड़ी जीवन की नव प्रवाह हुआ सबेरा नव ढंग से रंगे है सब नव रंग से सुनहली सांझ गुलाबी प्रात: हर तरफ फ़ैल गई खुशालीनव वर्ष में है कुछ ऐसी बात***********************मेरे और मेरे परिवार की और से आप को एवं आपके परिवार  के सभी सद्श्यों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए...