हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

मंगलवार, 8 अप्रैल 2014

आज का प्रेम

मनुष्य (इस संसार का सबसे अद्भुत प्राणी), जिसका प्रेम प्रत्येक छण ! कलेंडर से जल्दी बदलता है, और समय से भी तेज चलता है !! औरत (संसार की सबसे रहस्यमय प्रजाती), को देखते ही प्रेम में पड़ जाता है ! और फिर जनसंख्या और महंगाई, से भी तेज बढता जाता है !! पहले ही दिन अट्रैक्सन होता है, फिर कनेक्सन होता है ! दूसरे ही दिन कन्वेंसन होता है, और अंत में इस प्रेम नामक दवा, की एक्सपायरी डेट ख़त्म हो जाती है !! और फिर मनुष्य (मोबाईल फोन), से औरत नामक सीम निकाल दी जाती है ! और फिर सस्ती, टिकाऊ  और सुन्दर ऑफर, वाले सिम (महिला) की तलाश शुरू हो जाती है !! और...