मेरा हिन्दोस्तानये है मेरा हिन्दोस्तानइसके नेता बडे महानइनके गुण गाते गातेडोल गया मेरा ईमानये है मेरा हिन्दोस्तानरहो स्वदेशी और शाकाहारीइस पर देते भाषण भारीत्खुद अमरीका जा कर खाते मासऔर करते हैं मदिरा पानये है मेरा हिन्दोस्तानतरह तरह के जात भेद हैंतरह तरह धन खाते हैंपर एक सुर हो जाते हैंजब बेचते हैम अपना इमानये है मेरा हिन्दोस्तानभ्रश्टाचार मे नहीं कोई इनका सानीपढे लिखे इनके आगे भरते पानीजितना बडा सकैंडल इनकाउतना ही नेता महानये है मेरा हिन्दोस्तानपडोसी देश से नहीं कोई खतराबस यात्रा अपना सिद्धांतफिर भी हो कारगिल दुर्घटनातो सरकार मनाये विजय अभियानये...