जीवन इक विश्वास हैखुला हुआ आकाश हैवक्त आजतक उसने जीताजिसने किया प्रयास हैकैसे कैसे लोग जगत मेंअलग सभी की प्यास हैकुछ ही घर में रौनक यारोंचहुँ ओर संत्रास हैजहाँ पे देते शिक्षा दिन मेंरात पशु आवास हैराजनीति और अपराधी काक्या सुन्दर सहवास हैसहनशीलता अपनी ऐसीनेताओं से आस हैलेकिन ये ना बदलेंगे अबदशकों का अभ्यास हैयही समय है परिवर्तन कासुमन हृदय आभास है...