मधुर प्रीत मन में बसा, जग से कर ले प्यार .जीवन होता सफल है, जग बन जाये यार .मधुर मधुर मदमानिनी, मान मुनव्वल मीत .मंद मंद मोहक महक, मन मोहे मनमीत .आज गुनगुना के गीत, छेड़ो दिल के तार .दिल में घर बसा लो तुम, मुझे बना लो यार .नन्हा मुझे न जानिये, आज भले हूं बीज .प्रस्फुटित हो पनपूंगा, दूंगा आम लजीज .पढ़ लिख कर सच्चा बनो, किसको है इंकार .दुनियादारी सीख लो, जीना गर संसार .संसारी संसारे में, रहे लिप्त संसार .खुद भूला, भूला खुदा, भूले नहि परिवार .फक्कड़ मस्त महान कवि, ऐसे संत कबीर .फटकार लगाई सबको, बात सरल गंभीर .नाम हरी का सब जपो, कहें सदा यह सेठ .ध्यान...