हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

बुधवार, 13 जनवरी 2010

समन्वय-----( डाo श्याम गुप्त )

आशा का उत्साह का गति का,रहे समन्वय , तो जीवन है |तजें निराशा, तेज़ न दौड़ें ,निरुत्साह का दामन छोड़ें ;जो न कर सका यथा समन्वय,कहाँ सफलता उस जीवन में...