हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

गुरुवार, 3 मार्च 2011

कैसे बताये हम----------(कविता)---संगीता मोदी "शमा"

कैसे बताये हम प्यार की गहराई को ,आकर के आँखों में देख लो हमारी,जो जानना चाहो चाहत की इन्तहा ,अश्को से हमारे आकर पूछ लो,तडपता है ये दिल किस तरह तुम्हारे लिए ,ये मसंद मेरा बता देगा तुम्हे ,और यकीं जो तुम्हे ना इन पर हो तो ,दिल पर हाथ रखकर अपने दिल से पूछ ...