हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

सोमवार, 13 सितंबर 2010

वेश्या है वह---------(कविता)--- मिथिलेश दुबे

सहती न जानें कितने जुल्मकरती ग्रहणपुरुष कुंठाओ कोहर रात ही होती है हमबिस्तरन जानें कितनों के साथ.............कभी उसे कचरा कहा जाताकभी समाज की गंदगीकभी कलंक कहा गयाकभी बाई प्रोडक्टतो कभी सभ्य सफेदपोशसमाज का गटर.........आखिर हो भी क्यों नाकसूर है उसका कि वहइन सफेद पोशों के वासना कोकाम कल्पनाओं कोकहीं अंधेरे में ले जाकरलील जाती हैखूद को बेचा करती हैघंटो और मिनटों के हिसाब से...........जहाँ इसी समाज मेंनारी को सृजना कहा जाता हैपूज्य कहा जाता हैमाता कहा...