हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010

गीत तुम्हारे मैंने गाये--------[अगीत]-------डाo श्याम गुप्त

गीत तुम्हारे मैंने गाये,अश्रु नयन में भर-भर आये,याद तुम्हारी घिर-घिर आई;गीत नहीं बन पाये मेरे।अब तो तेरी ही सरगम पर,मेरे गीत ढला करते हैं;मेरे ही रस,छंद,भाव सब ,मुझसे ही हो गये परा...

बहुत दिन हुए ........ [कविता]--------------रंजना (रंजू ) भाटिया

एक लम्हा दिल फिर सेउन गलियों में चाहता है घूमनाजहाँ धूल से अटे ....बिन बात के खिलखिलाते हुएकई बरस बिताये थे हमने ..बहुत दिन हुए ...........फिर से हंसी की बरसात काबेमौसम वो सावन नहीं देखा ...बनानी है एक कश्ती कॉपी के पिछले पन्ने से,और पुराने अखबार के टुकडों से..जिन्हें बरसात के पानी में,किसी का नाम लिख कर..बहा दिया करते थे ...बहुत दिन हुए .....गलियों में छपाक करते हुएदिल ने वो भीगना नहीं देखा .....एक बार फिर से बनानी है..टूटी हुई चूड़ियों की वो लड़ियाँ,धूमती हुई वह गोल फिरकियाँ,और रंगने हैं होंठ फिर..रंगीन बर्फ के गोलों...और गाल अपने..गुलाबी बुढ़िया...