मैं हूँ पेड़।नीम,बबुल,आम,बड़,पीपल,सागवान,सीसम और चन्दन का पेड़।मैं हूँ पेड़।मैं तुम्हें सब कुछ देता।फूल देता,फल देता।सूखने के बाद लकडी देता।और जो है सबसे आवष्यक कहलाती हैजो प्राणवायु,ऐसी ऑक्सीजन वो भी मैं ही तुम्हें देता।मैं हूँ पेड़।मैं तुम्हें सब कुछ देता।बदले में तुमसे क्या लेता,कुछ भी तो नहीं लेता।और तुम मुझे क्या देते ? बताओ तो जराहाँ लेकिन तुमकाटते हो मेरी टहनियाँ,मेरी शाखाएँ,मेरा तनामुझे लंगडा व लूला बनाते हो।मैं हूँ पेड़।मैं तुम्हें सब कुछ...