हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

गुरुवार, 17 अप्रैल 2014

मैंने भी प्यार किया था

जी हां हमको भी प्यार हुआ था, उम्र 15  साल। कद छोटा, रंग काला और थोड़ा मोटा, जब पड़ा था इश्क का अकाल।। जब फिल्मो के हीरो अमिताभ, और विलेन था सकाल। और जब मै नाई से, कटवा रहा था अपने बाल।। जब मै बाल कटवा रहा था, तभी वहा बवाल। नाई थोड़ा घबराया, बाल की जगह कट गया मेरा गाल।। मै भी जिज्ञासा वस बाहर आया, तो देखा नया बवाल। दो प्रेमी मित्र मना रहे थे, नया-नया साल।। दोनों ने एक दुसरे को कसके पकड़ा था, तब मुझे आया एक ख्याल। लोगो ने किया था, उनको देखकर लोगो ने किया था बवाल।। लेकिन उस बवाल को देखकर, मेरे मन...