हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

मंगलवार, 11 जनवरी 2011

कोहरा--------(मीना मौर्या)

कोहरे से कोहराम मचालगा सड़क पर जामधुंध का चादर ओढ‌़ेआयी आज की प्रभात ।।भास्कर को ग्रहण लगाफैला अंधेरे का जालधरती भिगी ओस सेहुआ शीत लहर का बरसात।।मंद हवा व गिरता पाराजाड़ा गजब मौसम का मारसिकुड़े-सिकुड़े दिन बीताठिठुर-ठिठुर कर रात।।स्वेटर साल से ठंडी न जायहर ओर जला अब आगकापते-कापते मुसाफिर जनचुश्की लेकर पिये चाय...