ये कहानी वीरो की कहानीक्या कहता सुन ये मन है, क्यों सबकी आंखें नम हैं,कुछ तो खोया है, सब ने रोया हैदर्द है ये दिल की है कहानी, वीरों ने दी है कुर्बानीहै ये कहानी, वीरों की कहानी-२फक्र है हमको नाज यहीं है, अपने देश का ताज यही है,सबकी इसने लाज बचा दी, मेरे गीतों का साज यही हैहंस हंस के ये जान लुटा दे, लुटा दे अपनी जवानीहै ये कहानी वीरों की कहानी-२इसको तोड़ों उसको फोड़ो, नेताओं ने राग है छेड़ाजाति क्षेत्रा मजहब में तोड़ो, ताकि वोट मिले और थोड़ाशहीदों को भी वोट में तोले, कड़वी इनकी जुबानीहै ये कहानी वीरों की कहानी-२आम आदमी भीख मांगता, और नेता को देखोस्वीस...