अगर ये कहा जाए कि विगत वर्षो में सबसे ज्यादा प्रगति विज्ञान क्षेत्र ने किया तो गलत ना होगा । पिछले पच्चीस वर्षों मे तो इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में हुए आविष्कार के कारण सूचनातंत्र का पूरा जंजाल घर-घर में पहुँच गया है । पूरे विश्व ने उन्नीसवीं शताब्दी (१८०१-1900) में रसायन विज्ञान की क्रान्ति देखी । यह विज्ञान की क्रान्ति का तूफानी दौर था । गणित विज्ञान, भौतकी , इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रान्ति देखने में आई । विज्ञान की प्रगति प्रशस्ति के योग्य है । भूरी-भूरी सराहना की जानी चाहिए , किंतु यदि वही प्रगति सांस्कृतिक , पारिवारिक...