हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

सोमवार, 7 सितंबर 2009

हिन्दी पखवाड़े में आज का व्यक्तित्व ---आचार्य हेमचंद्र

हिन्दी पखवाड़े को ध्यान में रखते हुए हिन्दी साहित्य मंच नें 14 सितंबर तक साहित्य से जुड़े हुए लोगों के महान व्यक्तियों के बारे में एक श्रृंखला की शुरूआत की है । जिसमें भारत और विदेश में महान लोगों के जीवन पर एक आलेख प्रस्तुत किया जा रहा है । । आज की कड़ी में हम " आचार्य हेमचंद्र जी" के बारे में जानकारी दे रहें ।आप सभी ने जिस तरह से हमारी प्रशंसा की उससे हमारा उत्साह वर्धन हुआ है । उम्मीद है कि आपको हमारा प्रयास पसंद आयेगाभारतीय चिंतन, साहित्य और साधना के क्षेत्रमें आचार्य हेमचंद्रका नाम अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे महान गुरु, समाज-सुधारक, धर्माचार्य,...

आपको मेरा नमन है

यह कविता में अपने गुरुओ के लिये लिख रही हूँ , आज में जो कुछ भी हूँ बस उनकी ही कॄपा है। ईश्वर से प्रार्थना है की उनका हाथ सदा मेरे सर पर रहे। मैं थी शिशुअज्ञान - अबोध - अचेतन सभी से अन्भिज्ञा थी मैंउसने अपनों से परिचित कराया जीवन की पाठशाला का उसी से पहला पाठ पाया प्रथम गुरु !! सर्वोच्च माता को मेरा नमन है । पशुतव से जो मनात्तव तक ले आये आप ज्ञान के दर्पण हो आपको मेरा नमन है । अपने ही भावो को व्यक्त करना सिखाया आप शब्द दाता है आपको मेरा नमन है । अज्ञान के तिमिर को हर करजो ज्ञान दीप आपने जलाये आपको मेरा नामन है । आप स्वयं जले "पर" की...