यूँ ही उदास है दिल बेकरार थोड़ी हैमुझे किसी का कोई इंतजार थोड़ी हैनजर मिला के भी तुम से गिला करूँ कैसेतुम्हारे दिल पे मेरा इख़्तियार थोड़ी हैमुझे भी नींद न आए उसे भी चैन न होहमारे बीच भला इतना प्यार थोड़ी हैख़िज़ा ही ढूंडती रहती है दर-ब-दर मुझकोमेरी तलाश मैं पागल बहार थोड़ी हैन जाने कौन यहाँ सांप बन के डस जाएयहाँ किसी का कोई ऐतबार थोड़ी...