
माँ करती हूँ, तुझे मै नमनतेरी परविरश को करती हूँ नमनप्यासे को मिलता जैसे पानी,माँ तू है वो जिंदगानी ,नो महीनो तक सींचा तूनेलाख परेशानी सही तूने ,पर कभी ना तू हारीधूप सही तूने और दी मुझे छायाभगवान का रूप तू है दूजातेरे प्यार का मोल नही है कोईतू मेरा हर दर्द महसूस करतीमीठी-मीठी लोरी गाती, सुबह बिस्तर से उठातीटिफन बनाती, यूनिफोर्म तैयार करतीरोज मुझे स्कूल भेजतीमुझे क्या अच्छा लगता, तुझे था पतातेरी हाथ की रोटी के बराबर, नही कुछ स्वादिष्ट दूजालाड...