इश्क करने वाले जानते हैं , मजबूरी क्या चीज़ है ?अपनों का दिल तोडना तो यारो बहुत आसान है ।उड़ने वाले परिंदों को पता है , उचाई क्या चीज़ है ?ज़मीन पर रेगना तो यारो बहुत आसान है ।क़यामत तक जीने वालों को पता है , ज़िन्दगी क्या चीज़ है ?पंखे से झूल कर मरना तो यारो बहुत आसान है ।जो जीते है दुसरो के लिए उनसे पूछो , पुण्य क्या चीज़ है ?गंगा नहा कर पाप धोना तो यारो बहुत आसन है ।गर्दन पर सूली रख जो जीते हैं उनसे पूछो , मेहनत क्या चीज़ है ?.....अमानत लूट कर ऐश करना तो यारो बहुत आसान है ।बिंदास कवियों से पूछो यारो ..मौज क्या चीज़ है ??..घंटो भर में कविता लिखना...