कडी मेहनत दूर दृष्टि
कडी मेहनत कीजिऐ
पेट की सूखी आँतों को
खूँटी पर टाँग दीजिऐ
क्योंकि
आपके पसीने से
विदेशी ऋण चुकाऐगें
प्रतिफल
आश्वासन मिल जाऐगें
आप
आश्वासन पहिनिऐ
आश्वासन खाइये
आश्वासन आने वाली
पीढ़ी को दे जाइऐ
दूरदृष्टि से काम लीजिऐ
भावी पीढ़ी को
कडी मेहनत की
सीख दीजिऐ ।
और
अच्छी तरह समझा दीजिऐ
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दुस्ता हमारा
क्योंकि हम गाँधीवादि है
सरकारी विचारधारा
समाजवादी है
संविधान धर्मनिरपेक्ष
तथाकथित नेता
अवसरवादी हैं ।
शायद
इसीलिऐ कहलाता है
मेरा भारत महान
टूटी चप्पल धिसता
पढ़ा
जनता आतंकवाद
कुपोषण
का शिकार
फिर भी
तथाकथित नेता
बने पहलवान
2 comments:
सत्यता का बयान करती सुंदर भावपूर्ण रचना
bahut hi sundar
एक टिप्पणी भेजें