हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

बुधवार, 27 मई 2009

नेहरु चाचा आओ ना (पुण्य-तिथि 27 मई पर)

नेहरु चाचा आओ ना
दुनिया को समझाओ ना
बच्चे कितने प्यारे होते
कोई उन्हे सताये ना

नेहरु चाचा आओ ना
मधुमुस्कान दिखाओ ना
तुम गुलाब कि खुशबू हो
बचपन को महकाओ ना

नेहरु चाचा आओ ना
उजियारा फैलाओ ना
देशभक्त हों, पढें लिखें
ऐसा पाठ पढाओ ना

नेहरु चाचा आओ ना !!

17 comments:

Amit Kumar Yadav ने कहा…

बहुत सुन्दर बाल कविता है। नेहरू चाचा को इस माध्यम से याद करना बहुत अच्छा लगा. श्रद्धांजलि !!

हिंदी साहित्य संसार : Hindi Literature World ने कहा…

नेहरु चाचा आओ ना
मधुमुस्कान दिखाओ ना
तुम गुलाब कि खुशबू हो
बचपन को महकाओ ना
.....सार्थक और सच्ची अभिव्यक्ति है।
नेहरु जी की पुण्य-तिथि पर श्रद्धांजलि !!

हिंदी साहित्य संसार : Hindi Literature World ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

इस बाल कविता के माध्यम से आपने नेहरू चाचा की याद ताजी कर दी.

Unknown ने कहा…

कविता अच्छी है और आज के दिन के सामयिक भी।

Bhanwar Singh ने कहा…

बाल मन को नेहरू जी का अनुपम संदेश देती यह कविता सहज एवं रोचक है। अब इसी बाल पीढी से किसी नेहरू को निकलना है.

Bhanwar Singh ने कहा…

बाल मन को नेहरू जी का अनुपम संदेश देती यह कविता सहज एवं रोचक है। अब इसी बाल पीढी से किसी नेहरू को निकलना है.

शिव शंकर ने कहा…

acchi lagi aap ki ye bal kavita .badhai

Unknown ने कहा…

कृष्ण जी , समयानुकूल नेहरू जी पर बाल कविता की प्रस्तुति अच्छी लगी

Science Bloggers Association ने कहा…

बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू को समर्पित रचना पढकर मन द्रवित हो उठा। देश को वैज्ञानिक सोच प्रदान करने वाले उस महान सपूत को सलाम।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

Unknown ने कहा…

आपकी यह रचना चाचा नेहरू और बच्चों को प्यार को दर्शाती सुन्दर लगी ।

Mithilesh dubey ने कहा…

नेहरू जी पर आपकी यह कविता बहुत ही सुन्दर लगी ।

www.dakbabu.blogspot.com ने कहा…

डाकिया बाबू की तरफ से चाचा नेहरु को श्रद्धांजलि !!

समय चक्र ने कहा…

बाल कविता के माध्यम से आपने नेहरू चाचा की याद तरोताजा कर दी है आभार. और मुझे भी अपना बचपना याद आ गया जब हम चाचा नेहरू को खूब याद किया करते थे . इस अवसर पर सभी नन्हे मुन्नों को ढेर सारा प्यार. आभार.

समय चक्र ने कहा…

बाल कविता के माध्यम से आपने नेहरू चाचा की याद तरोताजा कर दी है आभार. और मुझे भी अपना बचपना याद आ गया जब हम चाचा नेहरू को खूब याद किया करते थे . इस अवसर पर सभी नन्हे मुन्नों को ढेर सारा प्यार. आभार.

Yogendramani ने कहा…

चाचा नेहरू को अच्छी श्रद्धांजली है \

Hindi Sahitya ने कहा…

Good for teens and encouraging.

by
Hindi Sahitya
(Publish Your Poems Here)