फिर एक बार_________आओ....बदल डालें दीवार परलटके कलेन्डरफिर एक बार,इस आशा के साथकि-शायद इसबार हमें भी मिलेगाअफसर का सद व्यवहारनेता जी का प्यारकिसी अपने के द्वारानव वर्ष उपहार.सारे विरोधियों कीकुर्सियां हिल जाऐंमलाईदार कुर्सीअपने को मिल जाऐ.सुरसा सी मँहगाईरोक के क्या होगा ?चुनावी मुद्दा है अपना भला होगा .जनता की क्यों सोचें ?उसको तो पिसना हैलहू बन पसीनाबूँद-बूँद रिसना हैरिसने दो, देश-हित मेंबहुत ही जरूरी हैइसके बिन सबप्रगति अधूरी है.प्रगति के पथ मेंएक साल जोड दोविकास का रथ लाकरमेरे घर पे छोड दो.बदल दो कलेन्डरफिर एक बारआगत का स्वागतविगत को प्रणामफिर...