हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

सोमवार, 24 मार्च 2014

वीर जवानों को नमन

कपकपाती ठण्ड में जो कभी ठहरा नहीं चिलचिलाती धूप में जो कभी थमा नहीं गोलियों की बौछार में जो कभी डरा नहीं बारूदी धमाकों से जो कभी दहला नहीं अनगिनत लाशों में जो कभी सहमा नहीं फर्ज के सामने जो कभी डिगा नहीं आंसुओं के सैलाब से जो कभी पिघला नहीं देश के आन ,मान ,शान में मिटने से जो कभी पीछे हटा नहीं ऐसे वीर जवानों को शत -शत नमन ।।...