संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित द थिंक क्लब (http://www.thethinkclub.com/) ने पूर्वाभास(http://www.poorvabhas.in/) के संपादक अवनीश सिंह चौहान को हिंदी भाषाऔर साहित्य की उन्नति हेतु थिंक क्लब वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित करनेकी घोषणा की है। थिंक क्लब हिंदी भाषा की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। इसहेतु 'थिंक क्लब' ने इस वर्ष हिंदी जगत के अज्ञात तथा संघर्षरत लेखकों कोपुरस्कार दिए जाने की घोषणा की थी। पुरस्कार की रकम १५,००० (भारतीयरुपया) है। थिंक क्लब का मानना...