( नव अगीत ---अगीत विधा का यह एक नवीन छंद है---३ से ५ तक पंक्तियाँ , तुकांत बंधन नहीं . )
१. नज़दीकियाँ -
उनके पास भी है
हमारे पास भी है ;
हम इतने करीब हैं कि ,
अभी तक नहीं मिलपाये हैं |
२. झुनुझुना --
चुनाव हारने के बाद
और क्या करें
समझ नहीं पारहे हैं |
३.दूरियां---
दूरियां ,
दिलों को करीब लाती हैं;
इन्तजार के बाद,
मिलन केअनुभूति,
अनूठी हो जाती है ।
४.समत्व---
जो आधि व व्याधि
दोनों में ही सम रहता है;
उसे ही शास्त्र,
समाधिस्थ व समतावादी कहता है ।
५.मूर्ख--
कुत्ते की उस पूंछ के समान है,
जो नतो गुप्त अन्ग ही ढकती है
न मच्छरों के उडाने के काम आती है।
2 comments:
आपकी इस सुन्दर पोस्ट की चर्चा यहाँ भी तो है!
http://charchamanch.blogspot.com/2010/04/blog-post_19.html
बहुत सुन्दर रचनायें हैं ! एक से बढ़कर एक ! बस कुत्ते की पूँछ के बारे में यही कहना है कि अपने मालिक के सामने हिला हिला कर प्यार पाने का काम ज़रूर अति है !
एक टिप्पणी भेजें