हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

गुरुवार, 3 सितंबर 2009

हिन्दी साहित्य मैं न पढ़ूगा ????? बोलो

हिन्दी साहित्य से लोगों की अरुचि दिनों दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। बच्चों को आज साहित्य से वंचित रहना पङता है और कमोवेश जो शिक्षा के माध्यम से दिया जाता है वह ना काफी है। जब कोई युवा पीढी का नागरिक यह पूछता है" कि मैथिलीशरण गुप्त या सुमित्रा नंदन पंत कौन हैं? तो इन राष्ट्रकवियों पर एक सवालिया निशान सा लगता है । कहीं न कहीं साहित्य में महान कवियों को आज भुलाया जा रहा है । जो अपेक्षा आज मीडिया , सरकार व पढ़े लिखे वयक्ति से की जाती है वह उस पर खरे नहीं उतरते हैं । थोड़ा पीछे की बात की जा तो कमलेश्वर जी का निधन हुआ था । देश ने महान साहित्यकार, आलोचक खो दिया था । अलगी सुबह समाचार-पत्र में एक छोटे कालम में समाचार ऐसे प्रकाशित होता है जैसे- गुमशुदगी का विज्ञापन हो । हमारा मीडिया कहीं न कहीं बाजारवाद का शिकार है। वही खबरें दिखाई जाती है जो टीआरपी बढ़ाये । जैसे- राखी सावंत या शिल्पा शेट्टी का चुबंन प्रकरण । वर्ष 2007 में हिन्दी साहित्य के तीन दिग्गज साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन , आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ठर महादेवी वर्मा जी के जन्म के १०० वर्ष पूरे हुए थे । इन तीनों का भव्य और दिव्य शताब्दी वर्ष जितना अपेक्षित रहा उतना ही उपेक्षित रहा । ऐसे में राष्ट्रभाषा के बचाव हेतु हम सभी को कम से कम ऐसे कवियों , साहित्यकारों की उपेक्षा करना किसी भी तरह से सही नहीं है । अभी आने वाले 14 सितंबर को हम सभी हिन्दी दिवस के रूप में मनाते हैं परन्तु बाजार इसके लिए उत्साहित न होगा । वह तो वेलेन्टाइन डे जैसे पर्व का इतंजार करता है । जिसमें लाभ हो सके । अन्ततः एक दिवस मात्र से या एक सम्मेलन या एक कालम ही हिन्दी साहित्य को न समेट सकेगा । एक प्रयास स्वयं से करें हिन्दी साहित्य हेतु ।


प्रस्तुति मिथिलेश दुबे

हिन्दी पखवाड़े में आज का व्यक्तित्व " फादर कामिल बुल्के "

हिन्दी पखवाड़े को ध्यान में रखते हुए हिन्दी साहित्य मंच नें 14 सितंबर तक साहित्य से जुड़े हुए लोगों के महान व्यक्तियों के बारे में एक श्रृंखला की शुरूआत की है । जिसमें भारत और विदेश में महान लोगों के जीवन पर एक आलेख प्रस्तुत किया जायेगा । आज की पहली कड़ी में हम " फादर कामिल बुल्के " के बारे में जानकारी दे रहें । उम्मीद है कि आपको हमारा प्रयास पसंद आयेगा ।


भारत वर्ष 1सितंबर से 14 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा मना रहा है । 14 सितंबर का दिन हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है । सोये हुए हिन्दी प्रेमियों को जगाने का काम करता है हिन्दी दिवस । भारत वर्ष में बहुत से साहित्यकार एवं कवियों ने हिन्दी माध्यम के द्वारा राष्ट्रीय चेतना को प्रज्जवलित किया । हिन्दी से प्रेम भारतीयों तक ही सीमित न रहा , कई विदेशी भी हिन्दी साहित्य और सभ्यता से प्रभावित हुए । ऐसा ही एक नाम है " फादर कामिल बुल्के " । फादर कामिल बुल्के का जन्म 1 सितंबर 1909 बेल्जियम के रम्सकपैले गांव में हुआ । फादर बुल्के ने यूरोप के यूवेन विश्वविद्यालय से सिविल इंजनियरिंग में शिक्षा प्राप्त की । तत्पश्चात 1935 में मुंबई भारत आ गये । फादर बुल्के ने हिंदी , बज्र व अवधी भाषा भी सीखी । 1947 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिन्दी में एम.ए किया । 1950 में फादर बुल्के को भारतीय नागरिकता प्रदान हो गयी । फादर बुल्के ने शोध कार्य हेतु रामकथा : उत्पत्ति एवं विकास " विषय चुना । संत जेवियर्स माहविद्यालय में हिन्दी व संस्कृत के विभागाध्यक्ष भी रहे । फादर बुल्के ने 1955 में हिन्दी -अंग्रेजी लघुकोष एवं 1968 में अंग्रेजी- हिन्दी शब्दकोष लिखा । राम कथा : उत्पत्ति और विकास के द्वारा फादर बुल्के ने रामायण में राम कथा का गहन अध्ययन किया । अन्ततः फादर बुल्के राम भक्त हो गये। एक विदेशी होने के बावजूद फादर बुल्के ने हिन्दी की सम्मानवृद्धि , विकास इसके प्रचार-प्रसार और शोध के लिए गहन कार्य कर हिन्दी के उत्थान का जो मार्ग प्रस्तुत किया और हिन्दी को विश्व भाषा के रूप में प्रतिष्ठा दिलाने की जो कोशिश की वह हम भारतीयों के लिए प्रेरणा के साथ शर्म का विषय भी है , शर्म का विषय क्योंकि एक विदेशी होने के बावजूद हिन्दी के उन्होंने जो किया , हम एक भारतीय और एक हिन्दी भाषी होने के बावजूद उसका कुछ अंश भी नहीं कर पाये । इस शर्म को मिटाने के लिए हमारी ओर से अधिक दृढ़ प्रतिज्ञ और एक निष्ठ होकर कार्य किये जाने की जरूरत है । जो कि वर्तमान में संभव नहीं हो पा रहा है । फादर बुल्के ने 17 अगस्त 1982 को दिल्ली में इस संसार को अलविदा कहा ।

"लौट आये वो"

वक्त बीतता गया उन लम्हों के साथ,
जिसमें थी मेरी तन्हाई,
अन सुलझे हुए मुद्दों पर
आज नहीं होती है लडाई,
सोचता था ,
चाहता था,
जो कुछ भी मैं,
वो सब कुछ मिल गया,
पर
अब भी कसक उठती जहन में,
किस बात से थी रूसवाई,
सब बदला नहीं आज भी,
जो साथ हम आज भी,
बुनता हूँ यादों का ताना बाना
कुछ अकेले में,
वो प्यार या थी बेवफाई,
कभी-कभी रो लेता मैं चुप होकर
आंसू जिसे मोती कहती थी वो,
अब आते नहीं क्यों ?
मालूम नहीं ,
जो कुछ हुआ अच्छा हुआ,
हम साथ अब,
शायद यह थी-
प्यार की आजमाइश,
कहना भी डर डर के,
हर लफ्ज को,
फिर से न आये ये ,
रूसवाई।,

प्रस्तुत कर्ता
(नीशू)