हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012

अवनीश सिंह चौहान को थिंक क्लब वार्षिक पुरस्कार

संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित द थिंक क्लब (http://www.thethinkclub.com/) ने पूर्वाभास
(http://www.poorvabhas.in/) के संपादक अवनीश सिंह चौहान को हिंदी भाषा
और साहित्य की उन्नति हेतु थिंक क्लब वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित करने
की घोषणा की है। थिंक क्लब हिंदी भाषा की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। इस
हेतु 'थिंक क्लब' ने इस वर्ष हिंदी जगत के अज्ञात तथा संघर्षरत लेखकों को
पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की थी। पुरस्कार की रकम १५,००० (भारतीय
रुपया) है। थिंक क्लब का मानना है कि पूर्वाभास के द्वारा किया गया
प्रयास हिंदी जगत के संघर्षरत कवियों ओर लेखकों को एक आवश्यक मंच प्रदान
करता है।

इसी कारण यह पुरस्कार पूर्वाभास के प्रयत्न को प्रोत्साहित करने हेतु
संपादक चौहान को दिया गया है। पिछले वर्ष यह पुरस्कार मेरी रोच की
अंग्रेजी पुस्तक 'पेकिंग फॉर मार्स' को प्रदान किया गया था। थिंक क्लब की
ओर से पुरस्कार चयन समिति ने चौहान को हार्दिक बधाई देते हुए कामना की है
कि उनका यह रचनात्मक कार्य अनवरत चलता रहे। इस पुरस्कार हेतु चयन समिति
के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव (प्रबंध सम्पादक, थिंक क्लब
पब्लिकेशन्स,ब्लूमफील्ड हिल्स, मिशीगन, यूं एस ए) ने ८ फरवरी २०१२ को यह
घोषणा की है।

अवनीश सिंह चौहान को थिंक क्लब वार्षिक पुरस्कार अवनीश सिंह चौहान को थिंक क्लब वार्षिक पुरस्कार

संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित द थिंक क्लब
(http://www.thethinkclub.com/) ने पूर्वाभास
(http://www.poorvabhas.in/) के संपादक अवनीश सिंह चौहान को हिंदी भाषा
और साहित्य की उन्नति हेतु थिंक क्लब वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित करने
की घोषणा की है। थिंक क्लब हिंदी भाषा की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। इस
हेतु 'थिंक क्लब' ने इस वर्ष हिंदी जगत के अज्ञात तथा संघर्षरत लेखकों को
पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की थी। पुरस्कार की रकम १५,००० (भारतीय
रुपया) है। थिंक क्लब का मानना है कि पूर्वाभास के द्वारा किया गया
प्रयास हिंदी जगत के संघर्षरत कवियों ओर लेखकों को एक आवश्यक मंच प्रदान
करता है।

इसी कारण यह पुरस्कार पूर्वाभास के प्रयत्न को प्रोत्साहित करने हेतु
संपादक चौहान को दिया गया है। पिछले वर्ष यह पुरस्कार मेरी रोच की
अंग्रेजी पुस्तक 'पेकिंग फॉर मार्स' को प्रदान किया गया था। थिंक क्लब की
ओर से पुरस्कार चयन समिति ने चौहान को हार्दिक बधाई देते हुए कामना की है
कि उनका यह रचनात्मक कार्य अनवरत चलता रहे। इस पुरस्कार हेतु चयन समिति
के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव (प्रबंध सम्पादक, थिंक क्लब
पब्लिकेशन्स,ब्लूमफील्ड हिल्स, मिशीगन, यूं एस ए) ने ८ फरवरी २०१२ को यह
घोषणा की है।