वे बहुत बड़े ज्ञानी हैं ,
विद्वान् हैं,नामी हैं, मानी हैं;
ऊँचे पद पर बैठे हैं ,
स्वयं में बहुत ऊंचाई समेटे हैं |
जनता उनके पास पहुँच भी नहीं पाती है,
उनकी ओर देखने पर ,
लोगों की टोपी गिर जाती है |
वे जन जन के काम कहाँ आते हैं,
वे आदमी कहाँ ,
पत्थर की निर्जीव मूर्ति नज़र आते हैं ||
शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2010
प्रस्तर प्रतिमा ------[ डाo श्याम गुप्त ]
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
5 comments:
सच बयाँ करती खूबसूरत रचना ।
तथाकथित पूज्यनियों का यही हाल है.
श्याम जी आभार आपका ।
श्याम जी आपने सच्चाई को उकेरती अच्छी रचना प्रस्तुत की , ।
अगीत के माध्यम से अच्छा व्यंग्य किया है आपने सर जी ।
एक टिप्पणी भेजें