हिन्दी साहित्य मंच एक प्रयास कर रहा है राष्ट्रभाषा " हिन्दी " के लिए । आप सब इस प्रयास में अपनी भागीगारी कर इस प्रयास को सफल बनायें । आइये हमारे साथ हिन्दी साहित्य मंच पर । हिन्दी का एक विरवा लगाये जिससे आने वाले समय में एक हिन्दीभाषी राष्ट्र की कल्पना को साकार रूप दे सकें ।
हिन्दी साहित्य मंच पर प्रकाशन हेतु सूचना
हिन्दी साहित्य मंच पर हिन्दी साहित्य की विविध विधा को आप प्रकाशित करा सकते हैं ।रचना/लेख/साहित्य चर्चा/कहानी इत्यादि । प्रकाशन हेतु भेजा हुआ साहित्य आपका स्वरचित होना अनिवार्य है । अतः इसका सत्यापन कर ही हमें भेंजें । जिससे किसी प्रकार का विवाद न हो । किसी प्रकार का आक्षेप अगर आपके साहित्य पर होता है तो हिन्दी साहित्य मंच इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा । आइये हमारे साथ " हिन्दी साहित्य मंच पर " ।हमें ईमेल करें इस पते पर - hindisahityamanch@gmail.com
हिन्दी साहित्य मंच पर आप हिन्दी साहित्य ही सभी विधाओ को प्रकाशित करा सकते हैं । आप हमसे जुड़ने के लिए इस अतंरजाल पते पर संपर्क करें-hindisahityamanch@gmail.com. । हमारे इन मोबाइल नं पर भी आप संपर्क कर सकते हैं -, +919026778707, +919457582334, +917747018418 हिन्दी साहित्य मंच पर आपका स्वागत है । हमारे प्रयास में भागीदारी बने ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें