मेरा हिन्दोस्तान
ये है मेरा हिन्दोस्तान
इसके नेता बडे महान
इनके गुण गाते गाते
डोल गया मेरा ईमान
ये है मेरा हिन्दोस्तान
रहो स्वदेशी और शाकाहारी
इस पर देते भाषण भारीत्
खुद अमरीका जा कर खाते मास
और करते हैं मदिरा पान
ये है मेरा हिन्दोस्तान
तरह तरह के जात भेद हैं
तरह तरह धन खाते हैं
पर एक सुर हो जाते हैं
जब बेचते हैम अपना इमान
ये है मेरा हिन्दोस्तान
भ्रश्टाचार मे नहीं कोई इनका सानी
पढे लिखे इनके आगे भरते पानी
जितना बडा सकैंडल इनका
उतना ही नेता महान
ये है मेरा हिन्दोस्तान
पडोसी देश से नहीं कोई खतरा
बस यात्रा अपना सिद्धांत
फिर भी हो कारगिल दुर्घटना
तो सरकार मनाये विजय अभियान
ये है मेरा हिन्दोस्तान
नेता कहते हम बैठे हैं तुम ना चिन्ता करना
फैक्टरियां बेचो विदेशों को तुम ना नौकरी करना
क्या रखा है पैसे धेले मे लो्राम का नाम
बस एक ही सोठी एक लंगोटी बापू की पहचान
ये है मेरा हिन्दोस्तान
कितने करें इनके गुणगा
ये है मेरा हिन्दोस्तान्
4 comments:
"नेताओं का बदल गया है,
धर्म और ईमान।
जितने बडा करे घोटाला,
उतना बने महान।
ये है मेरा हिन्दोस्तान।"
सत्य वचन।
bahut sahi .... post achchi lagi... yah sachchayi hai....
बेहद सुन्दर रचना ।
भाव पूर्ण प्रस्तुति । बधाई
एक टिप्पणी भेजें