मेहरबानियों का इज़हार ना करो
महफिल मे यूँ शर्मसार ना करो
दोस्त को कुछ भी कहो मगर
दोस्ती पर कभी वार ना करो
प्यार का मतलव नहीं जानते
तो किसी से इकरार ना करो
जो आजमाईश मे ना उतरे खरा
ऐसे दोस्त पर इतबार ना करो
जो आदमी को हैवान बना दें
खुद मे आदतें शुमार ना करो
इन्सान हो तो इन्सानियत निभाओ
इन्सानों से खाली संसार ना करो
कौन रहा है किसी का सदा यहां
जाने वाले का इन्तज़ार ना करो
मरना पडे वतन पर कभी तो
भूल कर भी इन्कार ना करो
पाप का फल वो देता है जरूर
फिर माफी की गुहार ना करो
5 comments:
मरना पडे वतन पर कभी तो
भूल कर भी इन्कार ना करो
पाप का फल वो देता है जरूर
फिर माफी की गुहार ना करो
बहुत खूब । सुन्दर लगी ये लाइनें । बधाई
निर्मला जी , बहुत ही सुन्दर लगी आपकी ये गजल । कितना कुछ आप एक साथ लिख लेती है ।
इन्सान हो तो इन्सानियत निभाओ
इन्सानों से खाली संसार ना करो
जो आदमी को हैवान बना दें
खुद मे आदतें शुमार ना करो
इन्सान हो तो इन्सानियत निभाओ
इन्सानों से खाली संसार ना करो
vaaaah kya khub likha hai aapne.
ham to kud hi ghut ghut ke mar rahe hai . aatankwad se lekar na jane kitni samasyawon se ham roj marte hai .
एक टिप्पणी भेजें