हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

मंगलवार, 11 जनवरी 2011

कोहरा--------(मीना मौर्या)

कोहरे से कोहराम मचा
लगा सड़क पर जाम
धुंध का चादर ओढ‌़े
आयी आज की प्रभात ।।

भास्कर को ग्रहण लगा
फैला अंधेरे का जाल
धरती भिगी ओस से
हुआ शीत लहर का बरसात।।

मंद हवा व गिरता पारा
जाड़ा गजब मौसम का मार
सिकुड़े-सिकुड़े दिन बीता
ठिठुर-ठिठुर कर रात।।

स्वेटर साल से ठंडी न जाय
हर ओर जला अब आग
कापते-कापते मुसाफिर जन
चुश्की लेकर पिये चाय ।।

3 comments:

Shikha Kaushik ने कहा…

meena ji bahut sahi likha hai .sardi ne kapa kar rakh diya hai .badhai .
mere blog ''vikhyat''par hardik swagat hai .

सहज समाधि आश्रम ने कहा…

निसंदेह ।
यह एक प्रसंशनीय प्रस्तुति है ।
धन्यवाद ।
satguru-satykikhoj.blogspot.com

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

ठंड का आनन्द अलग है।