हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

शनिवार, 29 मई 2010

लीक पर चलना, कहाँ दुश्वार है..? (गजल)..........नीरज गोस्वामी


खौफ का जो कर रहा व्यापार है 
आदमी वो मानिये बीमार है 

चार दिन की ज़िन्दगी में क्यूँ बता 
तल्खियाँ हैं, दुश्मनी, तकरार है 

जिस्म से चल कर रुके, जो जिस्म पर 
उस सफ़र का नाम ही, अब प्यार है 

दुश्मनों से बच गए, तो क्या हुआ 
दोस्तों के हाथ में तलवार है 

लुत्फ़ है जब राह अपनी हो अलग 
लीक पर चलना, कहाँ दुश्वार है 

ज़िन्दगी भरपूर जीने के लिए 
ग़म, खुशी में फ़र्क ही बेकार है

बोल कर सच फि़र बना 'नीरज' बुरा
क्या करे आदत से वो लाचार है।

7 comments:

Unknown ने कहा…

खौफ का व्यापार,जिस्म पर सिमटा प्यार, दोस्तों के हाथ में तलवार और आदत से लाचार...बेहद सार्थक व आखर्षक प्रयोग.........कमाल की प्रस्तुति...वर्तमान परिवेश में बदलते मूल्यों पर प्रहार करती सशक्त रचना...अत: शुभकामनाएं देना लाजमी।

अर्चना तिवारी ने कहा…

लुत्फ़ है जब राह अपनी हो अलग लीक पर चलना, कहाँ दुश्वार है...
बहुत खूब नीरज जी...

vandana gupta ने कहा…

neeraj ji ki to baat hi nirali hai.........jo bhi kahte hain dil mein utarta chala jata hai...........behtreen, shandar,lajawaab .........har sher gazab ka hai.

डॉ० डंडा लखनवी ने कहा…

काव्य संबंधी मेरी परिभाषा है-
"शब्दसत्ता भी होनी चाहिए।
अर्थवत्ता भी होनी चाहिए॥
काव्य है मात्र कल्पना ही नहीं-
बुद्धिमत्ता भी होनी चाहिए॥"
आपकी ग़ज़ल में तीनों तत्व संतुलित
रूप में विद्यमान हैं। बहुत ही सुन्दर
रचना है। बारंबार बधाई।
सद्भावी- डॉ० डंडा लखनवी

अमिताभ मीत ने कहा…

बेहतरीन ग़ज़ल है ... वाह !

श्यामल सुमन ने कहा…

पढ़ के नीरज को सुमन ये सोचता
हाल सुधरेंगे बहुत आसार है

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

लुत्फ़ है जब राह अपनी हो अलग
लीक पर चलना, कहाँ दुश्वार है

बिलकुल सही बात....लकीर पर तो हर कोई चल सकता है....नए रस्ते कोई बनाये तो बात हो....खूबसूरत रचना