हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

शुक्रवार, 21 मई 2010

गर चाहते हो ...........(कविता)...........संगीता स्वरुप

दिया तो
जला लिया है
हमने ज्ञान का
पर आँख में
मोतियाबिंद
लिए बैठे हैं .
रोशनी की कोई
महत्ता नहीं
जब मन में अन्धकार
किये बैठे हैं .

आचार है हमारे पास
पर
व्यवहार की कमी है
चाहते हैं पाना
बहुत कुछ
पर हम मुट्ठी
बंद किये बैठे हैं .

चाहते हैं
सिमट जाये
हथेलियों में
सारा जहाँ
जबकि
हम खुद ही
कर - कलम
किये बैठे हैं .

चाहते हैं पाना
नेह की
सुखद अनुभूति
लेकिन
हृदय - पटल
बंद किये बैठे हैं ..

गर चाहते हो कि
ऐसा सब हो
तो --
खोल दो
सारे किवाड़
आने दो एक
शीतल मंद बयार
मन - आँगन
बुहार दो
नयन खोल
दिए में
तेल डाल दो
मोतियाबिंद
हटा दो
हृदय के पट खोलो
प्रेम को बांटो
बाहें फैलाओ
और जहाँ को समेट लो .....



******************************

10 comments:

हिन्दी साहित्य मंच ने कहा…

बहुत ही सुन्दर रचना ....बधाई ..

Unknown ने कहा…

चाहते हैं पाना
नेह की
सुखद अनुभूति
लेकिन
हृदय - पटल
बंद किये बैठे हैं ..
bahut hi aachi lagi kavita ...aabhar

Unknown ने कहा…

kya baat hai ..wakai humko manshikta ko badalna hoga ..prerna deti rachna

जय हिन्दू जय भारत ने कहा…

shaandaar prastuti aapki sangeeta ji ..tariph ko shabd nahi mil rahe hai .....bahut bahut badhai

M VERMA ने कहा…

हृदय के पट खोलो
प्रेम को बांटो
बाहें फैलाओ
और जहाँ को समेट लो .....
सुन्दर आह्वान और कविता

Udan Tashtari ने कहा…

रचना अच्छी लगी!!

मनोज कुमार ने कहा…

बहुत ही सुन्दर रचना ....बधाई ..

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

यह कविता बहुत बढ़िया ढंग से शुरू होती है!
--
अंत बहुत प्रभावशाली है -
--
हृदय के पट खोलो,
प्रेम को बाँटो,
बाहें फैलाओ
और
जहाँ को समेट लो .....
--
हम भी उड़ते
हँसी का टुकड़ा पाने को,
क्योंकि इंद्रधनुष के सात रंग मुस्काए!

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

सभी पाठक बंधुओं का आभार

vandana gupta ने कहा…

bahut sundar prastuti.