हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

रविवार, 4 अक्तूबर 2009

बारिशों में नहाना भूल गए-------------(जतिन्दर परवाज़ )

बारिशों में नहाना भूल गए


तुम भी क्या वो जमाना भूल गए


कम्प्यूटर किताबें याद रहीं


तितलियों का ठिकाना भूल गए


फल तो आते नहीं थे पेडों पर


अब तो पंछी भी आना भूल गए


यूँ उसे याद कर के रोते हैं


जेसे कोई ख़जाना भूल गए


मैं तो बचपन से ही हूँ संजीदा


तुम भी अब मुस्कराना भूल गये

7 comments:

हिन्दी साहित्य मंच ने कहा…

बहुत ही उम्दा गजल।

Mithilesh dubey ने कहा…

शानदार अभिव्यक्ति। बधाई

mehek ने कहा…

waah lajawab

अमिताभ मीत ने कहा…

कम्प्यूटर किताबें याद रहीं
तितलियों का ठिकाना भूल गए

फल तो आते नहीं थे पेडों पर
अब तो पंछी भी आना भूल गए

बेहतरीन.

Unknown ने कहा…

क्या बात है । बहुत ही सुन्दर रचना । बधाई

समयचक्र ने कहा…

बहुत ही सुन्दर रचना...

मनोज कुमार ने कहा…

आप की इस ग़ज़ल में विचार, अभिव्यक्ति शैली-शिल्प और संप्रेषण के अनेक नूतन क्षितिज उद्घाटित हो रहे हैं।