हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

रविवार, 6 सितंबर 2009

हिन्दी साहित्य मंच की कविता प्रतियोगिता का परिणाम घोषित - विजेताओं को बधाई

हिन्दी साहित्य मंच द्वारा आयोजित द्वितीय कविता प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया है। हिन्दी साहित्य मंच द्वारा विजेता को एक प्रशस्ति पत्र और साहित्य से जुड़ी हुई पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है । इस बार हमें अधिक संख्या में कविताएं प्राप्त हुई । जिससे हमारा प्रयास सफल हो पाया । इसी तरह की भागीदारी की उम्मीद भी करता है यह मंच । आप भी अपना सहयोग कर हिन्दी साहित्य को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकते हैं । हिन्दी साहित्य मंच हिन्दी दिवस के अवसर पर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन कर रहा है । जिसका विषय है - " हिन्दी साहित्य का बचाव कैसे ? " अधिक जानकारी के लिए आप यहां देखें- www.hindisahityamanch.blogspot.com

हिन्दी साहित्य मंच की द्वितीय कविता प्रतियोगिता के विजेता ---
प्रथम पुरस्कार - नवनीत नीरव ( रचना-" मन गीला " के लिए )
द्वितीय पुरस्कार- डाo श्याम गुप्ता ( रचना -" सजनि तुम सुर में सजो तो " के लिए )
तृतीय पुरस्कार - डाo तारा सिंह ( रचना -" हे सारथी़ ! रोको अब इस रथ को " के लिए )

सांत्वना पुरस्कार -
प्रथम स्थान - अनुज कौशिक ( रचना - " हिन्दी की वेदना " के लिए )
द्वितीय स्थान- किशोर कुमार ( रचना - " प्राचीन मंदिर में " के लिए )
 
हिन्दी साहित्य मंच की ओर से सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई । और जिन्होनें ने अपनी रचना इस प्रतियोगिता हेतु भेजी हम उनके आभारी हैं । अगली प्रतियोगिता में दुबारा से हमें आपकी रचनाओं का इतंजार रहेगा । किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हमें इस अंतरजाल पते (hindisahityamanch@gmail.com ) पर संपर्क करें ।

संचालक
हिन्दी साहित्य मंच

10 comments:

Udan Tashtari ने कहा…

सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई ..

shyam gupta ने कहा…

हिन्दी साहित्य मंच व सभी विजेताओं को बधाई।

Unknown ने कहा…

सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई ।

Mithilesh dubey ने कहा…

प्रतियोगिता के सफल आयोजन और विजेताओं को बधाई ।

हिन्दी साहित्य मंच ने कहा…

हिन्दी साहित्य मंच परिवार की ओर से सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई ।

Randhir Singh Suman ने कहा…

सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई ।suman

निर्मला कपिला ने कहा…

sसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई । आपका ये प्रयास बहुत सार्थक है अपको भी बधाई

हिन्दी साहित्य मंच ने कहा…

सभी विजातओं को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनायें । मुझे आपके निर्णायक मंडल द्वारा सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया , आपका बहुत-बहुत आभार, । आप का प्रयास हिन्दी साहित्य के विकास के लिए सराहनीय है। मैनें और भी बहुत से ब्लोग देंखे लेकिन मैंने जो आपके ब्लोग पर पाया वह मुझे और कहीं नही मिल पाया। हिन्दी साहित्य मचं को मेरी तरफ से सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई। उम्मिद करता हूँ कि भविश्य मे भी आप इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कराते रहेगें, और आपको अपार सफलता मिलें।

अनुज कौशिक जी के बोल (सांत्वना पुरस्कार विजेता)

शागिर्द - ए - रेख्ता ने कहा…

सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई | संचालक महोदय को विशेष बधाई | आपका प्रयास सफल हो रहा है | शुभकामनाएं |

Pramendra Pratap Singh ने कहा…

सभी विजेता एवं प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई