हिन्दी साहित्य मंच द्वारा आयोजित जून माह की " प्रथम कविता प्रतियोगिता " का सफल समापन हुआ । इस प्रतियोगिता में कुल २८ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । प्रथम निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम चरण में कुल १६ कविताएं चयनित हुई । जिसे द्वितीय चरण में प्रवेश मिला । दूसरे चरण में १६ में से ५ सर्वश्रेष्ठ कविता का चयन हुआ ।
प्रथम कविता प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ कविता " पुकार " कवि कुलवंत सिंह जी की रही । दूसरे स्थान पर कविता " देवों के सिर विजय ध्वज फहराऊंगा " डा0 तारा सिंह जी की रही । और तृतीय स्थान पर " अम्मी " कविता शामिख फ़राज़ की रही । सांत्वना पुरस्कार के लिए दो कविता चुनी गयी है - वर्षा सिंह की कविता " गर्भ में पल रहे शिशु के लिए प्रार्थना " और नलिन मेहरा की कविता " गुजरे लम्हें " ।
हिन्दी साहित्य मंच द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद इस कविता प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए । कविता प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई ।
रविवार, 7 जून 2009
हिन्दी साहित्य मंच द्वारा आयोजित " प्रथम कविता प्रतियोगिता " का समापन ........विजेताओं को बधाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
10 comments:
बहुत खुब निशु जी , आपने जो कविता प्रतियोगिता करवाई ये काबिले तारीफ है। आप ने अपने ब्लोग पर दिये लेबल "हिन्दी प्रेमियो का मचं" को आगे बढाने का एक साथर्क प्रयास किया है। आपके के द्रारा कराये गये इस प्रतियोगिता से न सिर्फ हिन्दी प्रमियो मे इक नई जान फूकं दी बल्कि हिन्दी पढंने वालो की सख्यां मे बढोत्तरी भी हुयी है। आशा है कि भविष्य मे भी हिन्दी उत्थान के लिये आपके द्रारा इस प्रकार की प्रतियोगितायें कराईं जायेगी। बधाई हो एक सफलतापूवर्क प्रतियोगिता कराने के लिये।
नीशू जी , हिन्दी साहित्य के विकास के लिए इस तरह का प्रयास सराहनीय है । सभी विजेता को बहुत बहुत बधाई।
नीशू जी , हिन्दी साहित्य के विकास के लिए इस तरह का प्रयास सराहनीय है।
बहुत बहुत बधाई।
नीशूजी बहुत बडिया प्रयास है विजेताओं को बहुत बहुत बहुत बधाई
नीशूजी बहुत बडिया प्रयास है विजेताओं को बहुत बहुत बहुत बधाई
हिन्दी साहित्य मंच का अच्छा प्रयास है। सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई ।
निशु जी बहुत अच्छा रहा आपका ये प्रयास ...यदि ये सभी रचना पढने को मिल जाये तो सोने पर सुहागा होगा .......सभी विजताओ को बहुत बहुत बधाई
हिन्दी साहित्य मंच,
को इस कविता प्रतियोगिता के सफल आयोजन और विजेताओं को सफलता पर हार्दिक बधाईयाँ।
कृपया अगली प्रतियोगिता के विषय में सूचना जल्द दीजियेगा।
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी
सभी को बहुत बहुत बधाई, बहुत अच्छा आयोजन रहा।
काव्य रस के रसास्वादन के लिये कविता हमारे लिये भी लानी चाहिये थी।
हिंदी साहित्य मंच को सफल आयोजन के लिए बधाई. और साथ ही सभी विजेताओं को भी.
एक टिप्पणी भेजें